BREAKING

उत्तर प्रदेश

बागेश्वर बाबा को मिली धमकी, हमने इंदिरा को नहीं छोड़ा, अब तेरी बारी, उल्टी गिनती शुरू ।

हिन्दू समाज की एकजुटता को लेकर 9 दिवसीय पदयात्रा निकालने वाले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मार देने की धमकी मिली है. पंजाब से सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर बाबा को यह धमकी दी है. जिसके बाद परवाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

कट्टरपंथी नेता ने भरे मंच से धमकी देते हुए कहा- बाबा नोट कर ले, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुझे भी मार डालेंगे. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर यह धमकी दी गई है. बरजिंदर परवाना के धमकी देने वाले बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में बरजिंदर कहता नजर आया- बागेश्वर धाम का एक साधु कह रहा है कि वह जो हरमंदिर है वहां पूजा और अभिषेक करेगा. मैं कहता हूं आओ लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा. बाबा नोट कर ले, उल्टी गिनती शुरू. बरजिंदर परवाना ने आगे कहा- हरमंदिर साहिब तो दूर अमृतसर आकर दिखा. तू आ तो सही… तुझको भी मार डालेंगे.

Related Posts