दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बनाया गया है।अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के साथ ही नए नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा।उनके नाम की चर्चा पहले से चल रही थी, अब उसी कड़ी में केजरीवाल ने उनके नाम पर मुहर भी लगा दी है। आतिशी वर्तमान सरकार में भी सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही थीं, ऐसे में अनुभव के लिहाज से उनका पलड़ा भारी माना जा रहा था। अब कई बड़े नामों को पछाड़कर उनकी ताजपोशी हो रही है, एक महिला चेहरे को आगे करने का काम किया गया है।
बता दें कि रविवार को ही सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे,और साथ ही कहा था,जब तक जनता उन्हें वोट देकर जिता नहीं देती, वे सीएम कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।