छतरपुर। मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक के सुरक्षा गार्ड (PSO) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शराब के नशे में विवाद किया। कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना छतरपुर के ओमनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक रामसिया भारती के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गई। आरोपी शराब के नशे में थे, तभी सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विधायक रामसिया भारती की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। बड़ामलहरा थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एसपी अगम जैन ने बताया कि पीएसओ के साथ झूमाझटकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत मिली है। जिसके बाद बड़ामलहरा थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में विशेष वजह सामने नहीं आई है। शराब पीकर झगड़ा किया गया है। फिलहाल विवेचना अभी जारी है।