BREAKING

मध्य प्रदेश

आशीष अग्रवाल ने MP उपचुनाव में सचिन पायलट के दौरे पर तंज कसते हुए कहा-अपने समाज के लोगों से ही माफी मांगे 

ग्वालियर ब्यूरो रिपोर्ट। विजयपुर और बुधनी उपचुनाव को लेकर BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि दोनों ही जगह कांग्रेस कहीं भी चुनाव में नहीं दिख रही है, यह चुनाव बीजेपी के डबल इंजन की सरकार बीजेपी के संगठन शक्ति के जरिए दिख रहा है। यह स्पष्ट है विजयपुर की जनता भाजपा सरकार के साथ खड़ी होगी। रामनिवास रावत के साथ खड़ी होगी। इस चुनाव में दूर-दूर तक कांग्रेस कहीं है ही नहीं। वहीं सचिन पायलट ने आशीष अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है।

आशीष अग्रवाल ने MP उपचुनाव में सचिन पायलट के दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा है कि, सचिन पायलट MP में आए हैं सबसे पहले उन्हें अपने साथ हुए अन्याय के लिए अपने समाज के लोगों से ही माफी मांगना चाहिए। सभी ने देखा है कि किस तरह से कांग्रेस ने एक युवा क्षमता वाले नेता को पीछे किया। अशोक गहलोत ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बिकाऊ थे। वह जनता के बीच जाकर पहले इसके बारे में बताए, फिर अशोक गहलोत को जाकर बताएं कि जिन्होंने उन्हें अपमानित किया था। यह उनके पूरे समाज का अपमान था इसका खामियाजा कांग्रेस ने बुगता भी है।

सचिन पायलट के BJP के कटेंगे बटेंगे के बदले पढ़ेंगे बढ़ेंगे के बयान पर कहा कि बांटता और काटता कौन है? हमने बरसों से देखा है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है। जिनके लिए तुष्टिकरण की राजनीति की वह समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े हुए थे। भाजपा जब आई तब उन्होंने आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के जरिए उन लोगों को मजबूत किया है। कांग्रेस जब इन्हें वोट बैंक समझती थी आज वह बीजेपी के साथ मुख्य धारा से जुड़ चुका है,उनके विकास से जुड़ा काम कोई कर सकता है तो वह सिर्फ भाजपा है।

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के मामले पर आशीष अग्रवाल ने कहा कि यदि ऐसा कोई विषय संज्ञान में आएगा तो सरकार इस मामले में जांच भी कराएगी और कार्रवाई भी करेगी।

Related Posts