जम्मू कश्मीर ब्यूरो रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बुधवार (16 अक्टूबर) को नए सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं वापस आ गया.’
वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने पुलिस महानिदेशक से खास अपील करते हुए निर्देश जारी कर दिए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज मैंने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की. मैंने उनसे कहा है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई ‘ग्रीन कॉरिडोर’ न बनाया जाए या यातायात न रोका जाए. मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए
हम सेवा करने के लिए हैं, असुविधा पहंचाने के लिए नहीं उमर अब्दुल्ला ने आगे कही कि सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए. किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हरकतों से पूरी तरह बचना चाहिए. मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं. हर चीज में हमारा व्यवहार लोगों के अनुकूल होना चाहिए. हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहंचाने के लिए नहीं.’