आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना आसान नहीं होता है। बदलते मौसम का असर सेहत के साथ ही बालों और त्वचा पर भी पड़ता है। बालों के झड़ने के साथ ही टूटकर गिरने की समस्या देखने के लिए मिलती है। बालों में इस प्रकार की समस्याएं आने के बाद लोग महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है फायदा तो मिलता है लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी सामने आते है। बालों के झड़ने की समस्या हमारे खानपान के साथ प्रदूषण, अनहेल्दी खानपान, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के जरिए भी बढ़ जाती है। अंडा, बालों के लिए प्राकृतिक उपाय में से एक है जिसे लगाने या खाने से प्रोटीन की पूर्ति होती है। चलिए जानते है बालों में अंडा लगाने के फायदे।

जानिए बालों में अंडा लगाने के फायदे
बालों की समस्याओं के लिए अंडे को लगाया जाता है। दरअसल इसमें प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स होते है। यह बालों को अंदर से ताकत देता है तो वहीं पर अंडे से बने हेयर मास्क बालों के बढ़ने, उन्हें मजबूत करने और रूखेपन को कम करने में मददगार होते हैं. साथ ही ये बालों को प्राकृतिक चमक भी देते हैं।
बालों में अंडा लगाने के तरीके
अंडे को शहद के साथ मिलाकर बालों में लगाने से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है वहीं पर बाल सॉफ्ट और सिल्की बने रहते हैं। आप अंडा और दही का मिश्रण बालों की स्कैल्प पर लगाते है तो इसकी गंदगी साफ करता है. डैंड्रफ कम करता है।
नारियल तेल और अंडा मिक्स करके लगाने से बालों का फ्रिजीनेस कम होता है, अंदर से पोषण देता है।
आप केले और अंडे का हेयर मास्क अप्लाई करते हैं तो इससे बाल मुलायम होते हैं, इनकी लंबाई भी बढ़ती है।
एलोवेरा जेल के साथ अंडा बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है।
जानिए बालों में अंडा लगाने का तरीका
बालों की समस्या से परेशान होने की वजह से असरदार उपाय करना चाहिए। अगर आप हफ्ते में 1-2 बार अंडे से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे. अंडे से तैयार मास्क को आप बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाएं, 20 मिनट तक रखने के बाद ही बाल पानी से साफ करें।यदि किसी को अंडे से एलर्जी है, तो एक बार एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही बालों में इसे अप्लाई करें।