IPO News: एक और कंपनी प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे रही है। Tenneco Clean Air India IPO अगले हफ्ते 12 नवंबर को खुल रहा है। निवेशकों के पास 14 नवंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 11 नवंबर को ही खुल जाएगा। कंपनी ने 378 रुपये से 397 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 37 शेयरों का बनाया गया है।
किसके लिए कितना हिस्सा?
Tenneco Clean Air India IPO का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 19 नवंबर को प्रस्तावित है।
क्या है आईपीओ के डीटेल्स
कंपनी के आईपीओ के साइज में इजाफा हुआ है। जून 2025 के DRHP के अनुसार कंपनी आईपीओ के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। जिसे अब साइज में बढ़ाकर 3600 करोड़ रुपये किया जा सकता है। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.07 करोड़ शेयर जारी करेगी।
इस आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और एचएसबीसी सिक्योरिटीज और कैपिटल मार्केट्स इंडिया को मर्चेंज बैंकर्स नियुक्त किया गया है।
कैसी है वित्तीय स्थिति?
Tenneco Clean Air India IPO का नेट प्रॉफिट जून 2025 में 167.80 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 150 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी की स्थिति बेहतर हुई है। जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1285.60 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1270.80 करोड़ रुपये रहा है।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 552 करोड़ रुपये रहा है। प्रॉफिट में 32.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
ग्रे मार्केट में शानदार स्थिति
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत है। जीएमपी 96 रुपये आज है। जोकि 24 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन की ओर संकेत दे रहा है।





