BREAKING

उत्तर प्रदेश

यूपी में सभी डीएम और कमिश्नर को अपने-अपने जिलों में निवेश और रोजगार का ब्योरा देना होगा

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | योगी सरकार ने नौकरशाही को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब सभी डीएम और कमिश्नर को अपने-अपने जिलों में निवेश और रोजगार सृजन के संबंध में एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) देनी होगी। आने वाले दो तीन हफ्तों के अंदर इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दी। इस व्यवस्था को लागू करने वाला यूपी पहला राज्य बनेगा। मनोज सिंह ने कहा- बेहतर कार्य करने वाले जिलाधिकारियों की ACR भी बेहतर बनेगी। वार्षिक आधार पर निवेश और सीडी रेशियो की मॉनिटरिंग होगी।

कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल को वाराणसी कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। कोर्ट ने विवेचना अधिकारी को रोशनी के घर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा किए जाने का निर्देश दिया है। रोशनी न्यू कालोनी ककरमत्ता की रहने वाली हैं।

यह कार्रवाई 15 सितंबर 2024 को लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचंद्र नगर कालोनी में भाजपा समर्थक राजेश सिंह के घर जाकर हंगामा करने और मारपीट के मामले में की गई है। यह मुकदमा सिविल जज (सीनियर डिवीजन), एफटीसी युगल शंभू की अदालत में चल रहा है

Related Posts