BREAKING

उत्तर प्रदेश

अखिलेश की मुजफ्फरनगर जनसभा रद्द, हेलीकॉप्टर उड़ाने की नहीं हुई इजाजत

मुजफ्फरनगर ब्यूरो रिपोर्ट। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर के ककरौली में शनिवार को प्रस्तावित आगमन निरस्त हो गया है। उनका हेलीकॉप्टर उड़ने नहीं दिया गया। वो इसके लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने के कारण वो हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में जनसभा करने नहीं आ पाये। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश अब 18 नवंबर को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में रथ यात्रा निकालेंगे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में गांव ककरौली में एक जनसभा को संबोधित करना था, जिसके लिए बड़ी संख्या में भीड़ सभा स्थल पर जमा भी हो गई थी। अखिलेश यादव को यहां पर दोपहर 12 बजे पहुंचना था। इसके लिए लखनऊ से विशेष विमान से अखिलेश यादव ककरौली की जनसभा के लिए हिंडन एयरपोर्ट पर भी पहुंच चुके थे, लेकिन वायु सेना के अभ्यास के कारण उनके हेलिकॉप्टर को वहां से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई है, जिसके चलते उनका ककरौली जनसभा में आगमन का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

Related Posts