BREAKING

उत्तर प्रदेश

मतदान से ठीक पहले अखिलेश का आरोप;लाल रंग की पर्ची बांट वोटरों पर बना रहे दबाव।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्‍तर प्रदेश की नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कल यानी 20 नवंबर को मतदान होने वाला है। इसके ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों पर उपचुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। लाल रंग की एक पर्ची की फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने आरोप लगाया कि अधिकारी ये लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।’

Related Posts