BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन हाइ ,सांस लेना हुआ दूभर, कई इलाकों में आज भी AQI 450 के पार

दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता (AQI) लगातार खराब होती जा रही है और हालात गंभीर बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 432 तक गिर गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह AQI 418 था। इसका मतलब है कि हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरे की तरह है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर दर्ज किया गया है। AQI 400 से ऊपर होना बेहद खतरनाक होता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बेहद खतरनाक है।दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्से आज भी धुंध (स्मॉग) की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रदूषण में बाहर जाने से बचना चाहिए, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर ही रहना चाहिए। अगर बाहर जाना जरूरी हो, तो मास्क पहनकर ही निकलें और आंखों में जलन या सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Related Posts