BREAKING

उत्तर प्रदेश

एयर इंडिया की महिला पायलट ने चुन ली मौत,डिप्रेशन में चल रही थी,प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया

गोरखपुर ब्यूरो रिपोर्ट. मुंबई में एयर इंडिया की महिला पायलट सृष्टि तुली ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने की वजह और कोई नहीं, बल्कि उसका प्रेमी आदित्य पंडित है. जिसकी हरकतों से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया है. पुलिस की जांच में प्यार में मौत को गले लगाने वाली सृष्टि तुली और आदित्य पंडित के लव स्टोरी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने सृष्टि तुली के परिजनों की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि तुली और आदित्य की मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी. दोनों कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे. तब तुली द्वारका में रहती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और फिर दोनों रिलेशन में आ गए. जिसके बाद उसकी जॉब लग गई. पिछले साल जून में वह मुंबई आ गई थी. उसके बाद वह अपनी प्रेमिका से मिलने मुंबई आता रहता था.

पुलिस की शुरूआती में जांच में उत्पीड़न की बातें पता चली हैं. सृष्टि इस कारण डिप्रेशन में चल रही थी. वह सृष्टि पर अपने तरीके से जिंदगी जीने, रहने और खाने-पीने का दबाव बनाता था. इतना ही नहीं आदित्य उसे नॉनवेज़ न खाने के लिए टॉर्चर करता था. गुरुग्राम में दोस्तों के साथ डिनर के दौरान भी आदित्य ने नॉनवेज़ खाने को लेकर उसे अपमानित किया था.

आरोप है कि जब तुली रविवार को ड्यूटी से लौटी तो पंडित ने उससे झगड़ा किया. इसके बाद रात को एक बजे पंडित दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. तुली ने उसे फोन कर आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद वह दोबारा कमरे पर आया. यहां रूम अंदर से लॉक मिला. जिसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया गया. उसने कमरा खोला तो तुली बेहोश पड़ी थी. पंडित ने उसे सेवन हिल्स अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने के अनुसार परिवार के आरोपों की जांच हो रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. महिला पायलट के फोन को जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

Related Posts