BREAKING

कांग्रेस पार्टीताज़ा खबर

AICC ने उत्तर प्रदेश,गुजरात,छतीसगढ़ समेत कई राज्यों के सचिवों की नियुक्ति की

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुजरात,आंध्रप्रदेश,असम,छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्ति की है. आन्ध्रप्रदेश में गणेश कुमार यादव को सचिव और पलक वर्मा संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी, छत्तीसगढ़ में संपत कुमार, जारिता लैतफलांग को सचिव और विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का के स्थान पर नई नियुक्ति की है.देखे लिस्ट👇

Related Posts