BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से की मुलाकात

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद आज रविवार से नितिन नवीन से नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर महत्वपूर्ण चर्चा की।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की शुभकामनाएं दीं। भेंट के दौरान संगठनात्मक परंपराओं, राष्ट्रीय नेतृत्व की भूमिका तथा आने वाले समय की प्राथमिक रणनीतियों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में नेताम ने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास, किसानों के कल्याण, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विस्तार और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रमुखता से रखा।

कृषि मंत्री ने गौधाम योजना के माध्यम से पशुधन संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने के प्रयासों के साथ-साथ मत्स्य पालन क्षेत्र में चल रही जनहितकारी योजनाओं की भी जानकारी दी, जिनसे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आय के नए अवसर तैयार हो रहे हैं।

यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक ने संगठनात्मक एकता, नेतृत्व के प्रति सम्मान और केंद्र–राज्य समन्वय के माध्यम से जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के संकल्प को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया।

Related Posts