आगरा संवाददाता रिपोर्ट | आगरा के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खेरिया मोड़ के समीप अजीत नगर में एक हेक्टेयर जमीन इंडोर स्टेडियम के लिए तय कर ली गई है। 30 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इसमें 20 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी और 10 करोड़ रुपये आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से दिए जाएंगे। प्रस्ताव पास होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होने के एक वर्ष में इंडोर स्टेडियम तैयार हो जाएगा।
शहर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग लंबे समय से हो रही है। जमीन के अभाव में यह फंसा था। अब आगरा स्मार्ट सिटी के तहत इंडोर स्टेडियम बनना तय हुआ है। खेरिया मोड़ के समीप अजीत नगर में एक हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। क्षमता एक हजार दर्शकों की होगी।
आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम अरुण कुमार ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट में अभी इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना है। फिलहाल 30 करोड़ के बजट से इंडोर स्टेडियम में 3 टेबल टेनिस कोर्ट, 6 बैडमिंटन कोर्ट और 2 स्क्वैश कोर्ट बनेंगे। स्विमिंग पूल और जिम भी बनेगा। खिलाड़ी लाउंज, प्रशासनिक कार्यालय बनेगा, लिफ्ट भी लगेगी। वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
स्मार्ट सिटी के तहत भविष्य के लिए 150 करोड़ का प्रोजेक्ट
अजीत नगर में फिलहाल इंडोर स्टेडियम बनेगा, जो बाद में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तौर पर विकसित किया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट पर करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें इंडोर स्टेडियम के साथ ही हॉकी स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल का प्रस्ताव है। कंपनी ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट सिटी की ओर से पहले इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना है। इसके बाद भविष्य में हॉकी स्टेडियम और स्विमिंग पूल बनेगा।