BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबररायपुर

जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विजय आभार यात्रा कर जनता का जताया आभार,

छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:- बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को धरसीवां, कुरा, खरोरा, तिल्दा नेवरा में विजय आभार यात्रा निकाली,यात्रा की शुरुआत धनेली से हुई,जहां नगर पंचायत में बाजार चोक में जनता को संबोधित किया इसके बाद में कपसदा,रैता,,कुथरेल,सिलियारी, सारागांव से होते हुए खरोरा में करिया दामा चौक,सुभाष चन्द्र बोस चौक, मेन रोड खरोरा,गायत्री मंदिर,केसला मेन रोड,दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचे।और गांधी चौक पर विजय आभार यात्रा का समापन हुआ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल की विजय आभार यात्रा का जगह जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया,

बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में मिली जीत उनकी नही, क्षेत्र की जनता की जीत है। जिनके प्यार और आशीर्वाद से रायपुर का देश भर में नाम हुआ है।उन्होंने कहा कि,आज वो जो कुछ भी हैं जनता के आशीर्वाद से हैं। वो हमेशा जनता के काम आएं। यही उनकी कोशिश होगी।इस दौरान विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल,अशोक बजाज समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Posts