BREAKING

हरियाणा

हरियाणा में नई सरकार के गठन होने के बाद सीएम सैनी ने दिया जनता को तोहफा।

हरियाणा ब्यूरो रिपोर्ट। हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है। नायब सैनी ने आज चंडीगढ़ में सीएम का पदभार संभाल लिया। इस दौरान सीएम ने कुर्सी पर बैठते ही बड़ा फैसला लिया और प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी। दरअसल नायब सैनी ने बीते दिन शुक्रवार सीएम पद की शपथ ली थी। आज उन्होंने चंडीगढ़ में सीएम पोस्ट का कार्यभार संभाला। इस दौरान चंडीगढ़ में राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने फैसला किया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा दी जाएगी। सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस किड़नी मरीजों को दिया जाएगा और भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी।

Related Posts