BREAKING

Blog

तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट:- तीसरी बार पीएम बनने के बाद आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी | PM  Modi Varanasi Visit काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे, गंगा आरती में भी शामिल होंगे.. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और यहां पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में पीएम मोदी, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। इसके बाद वे स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।

मशहूर शंख वादक करेंगे शंखनाद

पीए मोदी के वाराणसी के गंगा घाट पहुंचने पर स्वागत में मशहूर शंख वादक राम जन्म योगी शंखनाद करेंगे. राम जन्म योगी को शंख बजाने में अद्भुत कला के माहिर हैं. वे कई घंटों तक शंख बजा सकते हैं. वैसे तो पीएम मोदी के आगमन पर कई बार इन्होंने शंखनाद किया है, लेकिन इस बार इन्हें खासतौर से प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया है!

Related Posts