अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज प्रशासन को कॉलेज की अव्यवस्थित एवं कमजोर व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। परिषद ने पार्किंग की अव्यवस्था, सुरक्षा की कमी, पीने के स्वच्छ पानी की अनुपलब्धता तथा अत्यंत खराब एवं अस्वच्छ वॉशरूम जैसी गंभीर समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग रखी।
यह ज्ञापन ABVP के सक्रिय छात्र नेता संकल्प राजकमल के नेतृत्त्व में सौंपा गया। उनके साथ आशीष गुर्जर, आशीष सिन्हा, प्रवीण कुमार, जैश सिद्दीकी, अयान खान सहित परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को दृढ़ता से प्राचार्य के समक्ष रखा।
कॉलेज के प्राचार्य ने सभी मांगों पर पूर्ण सहमति व्यक्त की और आश्वासन दिया कि उल्लिखित सभी समस्याओं का समाधान अगले 15 दिनों के भीतर किया जाएगा।
ABVP ने स्पष्ट किया कि परिषद छात्र हितों, सुरक्षित वातावरण और बेहतर सुविधाओं के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है तथा वादा किए गए समय में सुधार न होने की स्थिति में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।










