BREAKING

Blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर महादेव घाट में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 17 सितम्बर 2025 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर महादेव घाट सुलभ शौचालय परिसर एवं उसके आसपास के एरिया में स्वच्छता अभियान “स्वच्छोत्सव” अभियान चलाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजेश मूणत (MLA) रायपुर पश्चिम, मीनल चौबे(माननीय महापौर) रायपुर नगर निगम, महेंद्र औसर (माननीय पार्षद) वार्ड सं 69 रायपुर, अंशु चंद्रवंशी (माननीय पार्षद) वार्ड सं 40,अशोक सुमन पाण्डेय (MIC Member) वार्ड सं 39, संजय सिंह (महामंत्री) पं दिनदयाल अपाध्याय मंडल रायपुर, नवयुग विद्यालय रायपुरा, रायपुर के शिक्षक एवं छात्र -छात्रा एवं सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन, रायपुर के कार्यकर्तागण एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।


केंद्र सरकार के साथ मिलकर सुलभ इंटरनेशनल ने देश के 75 शौचालय में यह “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम चलाया. इसके अंतर्गत शौचालय और आसपास के परिसर की सम्पूर्ण सफाई की गई, पूरे परिसर को फूलमालाओं से सजाया गया, महिलाओं ने रंगोली बनाई। उपस्थित गणमान्यों ने जनसमूह को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बच्चों से शपथ दिलवायी।

Related Posts