BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

 डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 10 नवम्बर को होगा शिविर

जगदलपुर, कोष-लेखा एवं पेंशन संचालनालय द्वारा पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी तथा डिजिटल बनाने के उद्देश्य से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 संस्करण जारी किया गया है। जिसके माध्यम से पेंशनर बिना किसी कठिनाई के अपने मोबाईल फोन अथवा कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इस हेतु सोमवार 10 नवम्बर को दोपहर साढ़े 12 बजे से जिला कार्यालय जगदलपुर के प्रेरणा समाकक्ष में डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अनिल पाठक ने इस बारे में बताया कि उक्त शिविर में पेंशनरों को इस सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा। अतएव अधिकाधिक पेंशनर्स उक्त शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

Related Posts