प्रदीप नामदेव ब्यूरो रिपोर्ट। महाराष्ट्र के सोलापुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें IPS अंजना कृष्णा और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच बहस हुई है,अंजना ने फोन पर अजित पवार को पहचानने से इनकार कर दिया,जिससे मामला बढ़ गया, लेकिन इस घटना ने अंजना की हिम्मत और ईमानदारी को सुर्खियों में ला दी हैं।
IPS Anjana Krishna से Ajit Pawar ने क्यों की बात..?
पूरा मामला सोलापुर के माढा तालुका के कुर्डू गांव से शुरू हुआ,जहां अवैध मुरुम खनन की शिकायतें मिल रही थीं. DSP अंजना कृष्णा कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचीं. वहां स्थानीय ग्रामीणों और NCP कार्यकर्ता बाबा जगताप से उनकी बात हुई. जगताप ने सीधे डिप्टी सीएम अजित पवार को फोन मिला दिया और कॉल अंजना को थमा दी. अजित पवार ने फोन पर खुद को DCM अजित पवार बताते हुए कहा मैं आपको आदेश देता हूं कि वो रुकवाओ और आप जाओ तहसीलदार को बताओ कि अजित पवार का फोन आया था,अंजना ने जवाब कहा मैं आपको नहीं जानती,कृपया अपने आधिकारिक नंबर से कॉल करें।
कौन हैं IPS Anjana Krishna
IPS अंजना कृष्णा का पूरा नाम अंजना कृष्णा वी.एस.है.2023 बैच की IPS अधिकारी हैं और इस समय महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में करमाला की डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर तैनात हैं. अपनी ईमानदारी और तेज-तर्रार अंदाज के लिए जानी जाने वाली अंजना ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022-23 में AIR-355 हासिल किया था.अंजना का जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ और वो मलयंकीजू की रहने वाली हैं. उनके परिवार की पृष्ठभूमि साधारण है. उनके पिता बीजू एक छोटे-मोटे कपड़े के व्यापारी हैं और मां सीना कोर्ट में टाइपिस्ट का काम करती हैं. अंजना की शुरुआती पढ़ाई सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल पूजप्पुरा से हुई. इसके बाद उन्होंने HHMSPB NSS कॉलेज फॉर वुमेन नीरामंकरा, तिरुवनंतपुरम से BSc गणित में डिग्री हासिल की.पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली अंजना ने इसके बाद UPSC की तैयारी शुरू की.उन्होंने मलयालम साहित्य को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुना और अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दी. उन्होंने 2022-23 में ऑल इंडिया 355वीं रैंक हासिल की और वह IPS अधिकारी बन गई।