छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में केंद्रीय कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा ने मुलाकात की।मुख्यमंत्री साय ने मीणा से छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव द्वय दयानंद और डॉ बसवराजू एस, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी एम प्रसाद, एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक डॉ प्रेमसागर मिश्रा उपस्थित थे।