BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

रायपुर में कुत्तों का आतंक – तीन मासूम बच्चे हुए घायल

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट । राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 11 डॉ. भीमराव आंबेडकर वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की शाम को आवारा कुत्तों ने तीन बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना में रामेश्वर यादव के पुत्र विवेक यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर बच्चों के अभिभावक मौके पर मौजूद नहीं होते तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि शाम होते ही मोहल्ले में कुत्तों का झुंड जमा हो जाता है जिससे बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल है। नागरिक निगम द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में नाराज़गी व्याप्त है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि मोहल्ले में रहने वाले बच्चे और आमजन सुरक्षित रह सकें।

Related Posts