BREAKING

कांग्रेस पार्टीताज़ा खबर

राहुल-प्रियंका गांधी संग तेजस्वी का शक्ति प्रदर्शन, चुनावी हुंकार!

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट… कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के सुपौल में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं। वाद्रा और गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक एसयूवी में बैठे देखे गए। वाहन धीमी गति से चल रहा था और नेता हाथ हिलाकर उत्साही भीड़ का अभिवादन करते दिखे। एक दिन के विराम के बाद मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू हुई। रविवार को अररिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं और परिणाम फलदायी होंगे। गांधी ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन जल्द एक साझा घोषणापत्र जारी करेगा। विपक्षी गठबंधन के सभी घटक एकजुट होकर काम कर रहे हैं… हम वैचारिक और राजनीतिक रूप से एकजुट हैं… एक-दूसरे का परस्पर सम्मान करते हैं तथा नतीजे फलदायी होंगे।’’

Related Posts