महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। महोबकंठ में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दो महिलाओं से जेवर, मोबाइल और नकदी लूट ली। घटना बीती शाम के समय की है। जगसया गांव की गोमती (32) और उनकी जेठानी रामकुमारी (40) जन्माष्टमी पर मायके आई थीं। वे अपने भाई देशराज की बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल इमिलिया गांव जा रही थीं। पिपरी गांव के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मारपीट कर सोने के आभूषण, एक मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद लूट लिए। पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सरोज के अनुसार पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्तियों या घटना से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। पुलिस ने आसपास के गांवों में भी संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।