नई दिल्ली,ब्यूरो रिपोर्ट। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।भाजपा संसदीय दल की बैठक में सहमति बनने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक घोषणा की। नड्डा ने कहा कि राधाकृष्णन का राजनीतिक और सामाजिक अनुभव देश के लिए उपयोगी साबित होगा। बताया गया कि वे 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।भाजपा के अनुसार, सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से संगठन और राजनीति से जुड़े रहे हैं और उनकी साफ-सुथरी छवि पार्टी को उपराष्ट्रपति पद की रेस में मजबूती देगी।