🔴 स्पीकर में छिपा 2 किलो आईईडी बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार; विस्फोटक आपूर्ति नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन आरोपी दुर्ग जिले से
केसीजी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक घातक पार्सल बम साज़िश का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने स्पीकर में छिपा 2 किलो का इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एक संदिग्ध गिफ्ट-रैप्ड पार्सल, जिस पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और विस्तृत पता अंकित था, गंडई के एक दुकान पर डिलीवर हुआ।

खैरागढ़ छुई खदान गंडई पुलिस ने बताया कि पार्सल मानपुर, नर्मदा (थाना गंडई) निवासी अफसार खान के नाम से आया था। प्राप्तकर्ता ने पार्सल को संदिग्ध मानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पार्सल को सुरक्षित किया और बम स्क्वॉड की मदद से जाँच की। जाँच में पाया गया कि पार्सल में एक ब्रांड-न्यू स्पीकर में छिपा 2 किलो आईईडी रखा गया है*
तकनीकी परीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि यह विस्फोटक तब तक सक्रिय नहीं होता जब तक उसे बिजली के स्रोत से जोड़ा न जाए, किंतु जैसे ही स्पीकर को प्लग-इन किया जाता, करंट डिटोनेटर तक पहुँचकर विस्फोट करता। जेलाटिन स्टिक को मुख्य विस्फोटक के रूप में प्रयोग किया गया था, डिटोनेटर स्पीकर की वायरिंग से जोड़ा गया था, और स्पीकर का बाहरी आवरण विस्फोट के बाद घातक छर्रों में बदल जाता।

जाँच में सामने आया कि आरोपी विनय वर्मा ने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर यह आईईडी तैयार किया। षड्यंत्र में एक तरफ अफसार खान की हत्या का मकसद था और दूसरी तरफ दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से अवैध रूप से siphon किए गए विस्फोटकों की आपूर्ति श्रृंखला का इस्तेमाल हुआ।
पता चला कि परमेंश्वर वर्मा ने जेलाटिन की खरीद के लिए नकद ₹6,000 दिए; विनय वर्मा ने आईईडी तैयार कर पार्सल डिलीवर किया; गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में मदद की; खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता बनाया; जबकि घासीराम वर्मा ने आपूर्तिकर्ताओं गोपाल सतनामी और दिलीप धिमर से जेलाटिन पहुँचाया। आपूर्तिकर्ताओं के ठिकानों पर छापे में 60 जेलाटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर बरामद किए गए, जिससे विस्फोटक नेटवर्क का सीधा संबंध उजागर हुआ।
यह कार्रवाई न केवल एक नियोजित हत्या को टालने में सफल रही, बल्कि क्षेत्र में अवैध विस्फोटक आपूर्ति की गंभीर श्रृंखला का भी पर्दाफाश किया। मामला FIR क्रमांक 277/2025 थाना गंडई में पंजीबद्ध किया गया है*
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.विनय वर्मा, पिता गुपेन्द्र वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG
2. परमेंश्वर वर्मा, पिता जीवन वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग
3. गोपाल वर्मा, पिता महा सिंग वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG
4. घासीराम वर्मा, पिता लक्ष्मणलाल वर्मा, उम्र 46 वर्ष, निवासी केसला, थाना खैरागढ़, जिला KCG
5. दिलीप धिमर पिता सुदामा धिमर उम्र 38 वर्ष, निवासी मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
6. गोपाल खेलवार उर्फ गोपाल खेलवार, पिता संतोष खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
7 खिलेश पिता प्रहलाद वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाज़ार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला KCG
बरामद सामग्री
2 किलो आईईडी (स्पीकर में छिपा हुआ)
- 60 जेलाटिन स्टिक
- 2 डिटोनेटर, फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता लिखी हुई सामग्री*
सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी जो अवैध रूप से विस्फोटक के व्यापार और डायवर्जन में संलिप्त पाए जाएंगे।