महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी के महोबा जिले के जिला पंचायत कार्यालय में शनिवार की शाम टेंडर प्रक्रिया के दौरान अफरा-तफरी मच गई जब दबंग ठेकेदारों ने गुंडई करते हुए न केवल टेंडर प्रक्रिया को बाधित किया, बल्कि वहां मौजूद कर्मचारी से मारपीट की और भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी व सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पूरा मामला शनिवार शाम का है जब जिला पंचायत कार्यालय में टेंडर जमा करने की प्रक्रिया चल रही थी। आरोप है उसी दौरान महेश तिवारी और अंकित शुक्ला अपने कुछ गुर्गों के साथ कार्यालय में पहुंचे और टेंडर पेटी में पानी डालने की कोशिश की। जब वहां मौजूद कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। हंगामा सुनकर अध्यक्ष कक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी और सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह बाहर आए तो आरोप है कि इन दोनों जनप्रतिनिधियों को जातिसूचक गालियां दी गईं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।इस घटना को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित तहरीर दी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। उन्होंने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

इस घटना को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित तहरीर दी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। उन्होंने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।घटना के बाद कार्यालय के कर्मचारियों में भारी दहशत और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। सवाल उठ रहे हैं कि जहां एक ओर संवेदनशील टेंडर प्रक्रिया चल रही थी, वहां दबंगों का यूं घुस आना प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।यह घटना सत्ता दल के प्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। जब बीजेपी सरकार गुंडों पर शिकंजा कसने की बात करती है, लेकिन उन्हीं के जनप्रतिनिधियों को खुलेआम अपमानित और धमकाया जाए तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीदें भी कमजोर पड़ जाती हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ठेकेदार किसी भी कीमत पर पंचायत का ठेका लेना चाहते थे और इसी मकसद से टेंडर प्रक्रिया को जबरन रोकने का प्रयास किया।
