BREAKING

Fit indiaखेलताज़ा खबरनई दिल्लीस्वास्थ्य

Sunday On Cycle: मोटापे से लड़ने के लिए खेल मंत्रालय की अनूठी पहल

प्रदीप नामदेव,नई दिल्ली। भारत खेलों के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश बनने के प्रयासों पर देश की वह आबादी तुषारपात कर सकती है जो अगले दो दशकों में मोटापे के संकट का सामना करेगी। खेल मंत्रालय इस खतरे से अच्छी तरह से वाकिफ है और इसलिए वह अपने फिट इंडिया अभियान (Fit India Movement) को जन आंदोलन बनाने की कोशिश कर रहा है जिसकी भारत को स्वास्थ्य संकट से बचाने के लिए सख्त जरूरत है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को कम उपदेशात्मक और अधिक मनोरंजक तरीके से घर-घर पहुंचाया जाए, खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) सक्रिय रूप से ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ (Sundays on Cycle) की पहल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था।इस अभियान के तहत आम आदमी, खिलाड़ी और अपने क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां रविवार को सुबह-सुबह साइकिल चलाने, स्वस्थ जीवन शैली के लिए अभियान चलाने और कार्बन पदचिह्न में कमी लाने के लिए भारत के विभिन्न स्थानों पर एक साथ जुटते हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने पीटीआई से बातचीत में गर्व के साथ कहा, “इस अभियान में अब तक 5,000 स्थानों पर दो लाख से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। हमारे साझेदारों में आईटीबीपी, भारतीय सेना, खेल क्लब, विशिष्ट साइक्लिंग क्लब और फिक्की आदि शामिल हैं।”श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दे रहे हैं और हाल ही में उन्होंने लोगों को तेल की औसत खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने की सलाह दी है। ‘संडे ऑन साइकिल’ के साथ खेल मंत्रालय स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को आगे बढ़ा रहा है।”

आगे श्रीवास्तव ने कहा कि हमने फिट इंडिया ऐप में कार्बन क्रेडिट की गणना पहले ही शुरू कर दी है। आगे चलकर योजना यह है कि कंपनियों के साथ गठजोड़ किया जाए, ताकि साइकिल चलाकर किसी व्यक्ति द्वारा जमा किए गए कार्बन क्रेडिट के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जा सके।”

Related Posts