BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

एमिटी यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह कल,राज्यपाल 676 छात्रों को देंगे डिग्रियां,

छत्तीसगढ़ ब्यूरो,रिपोर्ट। एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का तीसरा दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह भव्य समारोह विश्वविद्यालय के 2024 बैच के स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल रामेन डेका करेंगे।समारोह में एमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान का औपचारिक संबोधन होगा।आरबीआईईएफ के अध्यक्ष और एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के चेयरमैन डॉ. असीम चौहान अपने प्रेरणादायक विचार साझा करेंगे, जबकि विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति सभा को संबोधित करेंगे एवं दीक्षांत समारोह की औपचारिक प्रक्रिया का संचालन करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केएन किशोर ने बताया कि समारोह की रिपोर्ट कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूष कांत पांडे प्रस्तुत करेंगे।

https://twitter.com/ani/status/1909570290730123561?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

इस अवसर पर विभिन्न विषयों में 676 छात्रों को डिग्रियां और पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें बी.आर्क. (27), बीए (एप्लाइड साइकोलॉजी) (30), बीए (अर्थशास्त्र) (7), बीए (अंग्रेजी) (16), और बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) (20) शामिल हैं। विधि संकाय से 11 एलएलएम, 33 बीए एलएलबी और 24 बीबीए एलएलबी स्नातक होंगे। व्यवसाय एवं वाणिज्य संकाय में 184 बीबीए और 77 बी. कॉम (ऑनर्स) स्नातक सम्मिलित हैं।

Related Posts