BREAKING

Blogअपराधछत्तीसगढताज़ा खबरपुलिसरायपुर

राजधानी में फिर चली गोली,कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,

प्रदीप नामदेव,ब्यूरो रिपोर्ट।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गर्लफ्रेंड के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी।फायरिंग करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने घटना के तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया,आपसी विवाद काे लेकर आरोपियों ने उद्योग भवन के सामने गोली चलाई थी।

https://twitter.com/ani/status/1897866701582352600?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे. प्रार्थी मदनजीत सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. गोली चलाने वाले आरोपी जशपाल रंधावा और उसके पिता हरप्रीत उर्फ लाली सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

आरोपियों की फोटो

पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग पिस्टल, 01 नग 12 बोर बन्दुक, 01नग sniper, 01 नग चाकू एवं 02 नग चारपहिया वाहन सफारी एवं थार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

गिरफ्तार आरोपी के नाम

01. जरनैल सिंह पिता कशमिरा सिंह रंधावा उम्र 57 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

02. अभिजोत सिंह रखराज पिता तजिन्दर सिंह उम्र 27 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

03. जसपाल सिंह रंधावा पिता जरनैल सिंह रंधावा उम्र 27 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

04. हरप्रीत सिंह पिता कशमिरा सिंह रंधावा उम्र 47 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

Related Posts