रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे । विधानसभा के बजट सत्र में आज सदन गर्म रह सकता है। माना जा रहा है कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था की लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज सदन में विधायकों के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे । डिप्टी CM विजय शर्मा अपने गृह विभाग के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे । वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवालों का जवाब सदन में देंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य मामले को लेकर सदन आज काफी गर्म रह सकता है ।









