BREAKING

slide 2 of 10
जया बच्चन ने घायल BJP सांसदों के लिए कह दी ऐसी बात वो एक्टिंग कर रहे हैं, अवॉर्ड देना चाहिए…
दिल्ली

जया बच्चन ने घायल BJP सांसदों के लिए कह दी ऐसी बात वो एक्टिंग कर रहे हैं, अवॉर्ड देना चाहिए…

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट . समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा सांसद ‘नाटक’ कर रहे हैं और कहा कि उन्हें उनके एक्टिंग अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. विपक्षी दलों द्वारा यहां निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने दावा किया कि उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर में भाजपा सांसदों – प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और एस. फांगनोन कोन्याक से ‘बेहतर कलाकार’ कभी नहीं देखा है.

भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सपा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘असली संस्कृति’ है, जिसमें जया बच्चन ‘हमलावर’ के साथ खड़ी हैं, न कि पीड़ित और आदिवासी महिला सांसद के साथ, जिन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘गंभीर’ आरोप लगाए हैं.

क्या था मामला
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की थी. संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और लोकसभा सदस्य मुकेश राजपूत घायल हो गए.

मामले से जुड़े सवाल पर जया बच्चन ने आरोप लगाया, ‘सारंगी जी नाटक कर रहे हैं… मैंने अपने करियर में (एक एक्ट्रेस के तौर पर) राजपूत जी, सारंगी जी और नगालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर अभिनय कभी नहीं देखा… एक्टिंग के क्षेत्र में उन्हें सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू में थे. पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई. फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई. उसके बाद वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे. मैंने अपने जीवन में ऐसी शानदार एक्टिंग कभी नहीं देखी.’

Related Posts