दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट | केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए ‘डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप’ का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए सहायता राशि दी जाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह का बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा। उसकी हम निंदा करते हैं लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं। आज मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए।