सिवनी ब्यूरो रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ का आशियाना बसा हुआ है। जो ठंड के कारण जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार रात बाघ ने 3 मवेशियों को अपना शिकार बनाया। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाशी शुरू की।
दरअसल, सिवनी जिले के रणधीर नगर में शुक्रवार देर शाम एक बाघ की दहशत देखने को मिल रही है। यहां एक बाघ ने तीन मवेशियों को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह अकेले खेत पर ना जाएं।
फिलहाल वन विभाग की टीम पैरों के निशान के हिसाब से बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उधर घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।