BREAKING

मध्य प्रदेश

MP Assembly Winter Session: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पांच दिवसीय सत्र में कई मुद्दों पर हुआ हंगामा

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। सदन में आखिरी और पांचवें दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। दोनों दलों के विधायक आसंदी तक पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस शीतकालीन सत्र में कई विधेयक पारित हुए।

सोमवार 16 दिसंबर से पांच दिवसीय एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। पहले दिन तीन नवनिर्वाचित विधायकों रमाकांत भार्गव, कमलेश शाह और मुकेश मल्होत्रा को शपथ दिलाई गई। इसके बाद उद्योगपति रतन टाटा, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य विजय सिंह समेत सिक्किम के पाक्योंग में सड़क दुर्घटना में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई थी।

इन मुद्दों की रही गूंज

इस शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठकें हुई। इस दौरान सदन में कई मुद्दों पर हंगामा हुआ। विधानसभा में खाद संकट, बेरोजगारी, महंगाई, किसान की समस्याओं, जल जीवन मिशन, फैक्ट्रियों से प्रदूषण, अवैध कॉलोनियों, सिंहस्थ की जमीन, गोवंश सरंक्षण समेत कई मामले उठाए गए। इन मुद्दों पर सत्ता चपक्ष और विपक्ष में जमकर नोंकझोक भी हुई।

अमित शाह के बयान पर भी हंगामा

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ। दोनों ही दलों के विधायक आसंदी तक जा पहुंचे। ‘अमित शाह माफी मांगों’ के नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकल गए। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई को कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा।

Related Posts