BREAKING

महाराष्ट्र

एक दिन आप बनेंगे सीएम, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ’; आखिर क्यों CM देवेंद्र ने अजित पवार से कही ये बात

महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने गुरुवार को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में अजित पवार से कहा कि आज एक दिन जरूर सीएम बनेंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आपको स्थायी डिप्टी सीएम कहा जाता है। लेकिन आप सीएम बनेंगे। वह नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन के लिए राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर विधान सभा में बहस का जवाब दे रहे थे।

देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि वे और उनके दोनों डिप्टी सीएम 24×7 घंटे शिफ्ट में काम करेंगें। उन्होंने कहा कि अजित पवार सुबह काम करेंगे क्योंकि वह जल्दी उठते हैं। मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक काम करूंगा। वहीं, शिंदे की ओर इशारा करके सीएम देवेंद्र ने कहा कि वे पूरी रात ड्यूटी पर रहते हैं। आप सभी जानते हैं कौन। शिंदे जी देर तक काम करने के लिए जाने जाते हैं।अजित पवार ने 5 दिसंबर को छठी बार ली थी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ

Related Posts