BREAKING

बिहार

Ritlal yadav News: लालू के खास MLA रीतलाल यादव के भाई का सरेंडर, घर से मिली थी नोट गिनने की मशीन

पटना ब्यूरो रिपोर्ट : AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर गोलीबारी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायकों में से एक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने इससे पहले बुधवार को ही उनके घर पर छापेमारी की थी और अवैध हथियार और 11 लाख रुपये से ज्यादा नकद बरामद की है। यह घटना कुछ महीने पहले हुई थी जब खगौल में सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पिंकू फरार था।

यह पूरा मामला कुछ महीने पहले का है। AIIMS के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर जा रहे थे। खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश फायरिंग के बाद फरार हो गए। इस मामले में खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन मुख्य आरोपी पिंकू यादव फरार था। पिंकू यादव घटना के बाद से पटना छोड़कर भाग गया था।

रीतलाल यादव के भाई का सरेंडर

राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर पटना AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर हमला करने का आरोप है। पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा था। इस छापेमारी में पुलिस को तीन बिना लाइसेंस वाली बंदूकें मिलीं। 11 लाख रुपये से ज़्यादा की नकदी भी बरामद हुई। नोट गिनने की मशीन, पुराने स्टांप, ज़मीन के कागज़ात और वित्तीय लेनदेन के दस्तावेज़ भी मिले। पुलिस को कई अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है। इसके बाद रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Related Posts