BREAKING

राजस्थान

रामसेतु कलश में तीनों नदियों का जल भरकर पीएम मोदी ने किया PKC परियोजना का शुभारंभ

जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट : प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में राजस्थान को बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी से नदी जोड़ो अभियान के क्रम में पीकेसी परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम ने पार्वती, काली सिंध और चंबल नदी का पानी रामसेतु कलश में भरकर परियोजना की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के बीच कई प्रोजेक्ट्स पर हस्ताक्षर हो रहे हैं.

आज का दिन इतिहास याद रखेगा: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल का राजस्थान को एक और सौगात के लिए आभार, क्योंकि आप सभी को पता है कि आपकी प्रेरणा से राजस्थान के अंदर प्रवासी भाई बहनों द्वारा कर्म भूमि से मातृभूमि के कार्यक्रम के तहत राजस्थान के लगभग 45000 गांव में लगभग 650 करोड़ रुपए के लागत से भूजल पुनर्भरण के लिए रिचार्ज प्लान बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि आज में राजस्थान में लगभग इस तरह के 200 काम चल रहे है.

उन्होंने कहा कि कई दशकों बाद पार्वती, कालीसिंध, चंबल पर आज MOU हो रहा है और ये पीएम मोदी के आशीर्वाद से हुआ है. सीएम ने कहा कि इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिले में रहने वाले सवा तीन करोड़ लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा, ढाई लाख हेक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई होगी और डेढ़ लाख हेक्टेयर में सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी की सुविधा मिलेगी. इस क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

राजस्थान की बड़ी समस्या खत्म: उधर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि आज राजस्थान की सबसे बड़ी पानी की समस्या खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री तब से उन्होंने जल संचय के लिए गंभीरता से काम किया और उन्हें कैसे प्रयासों का नतीजा है कि आज राजस्थान पानी की समस्या से निजात लेने जा रहा है. पाटिल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया है. महिलाओं के घर से पानी लाने के लिए जो समय खर्च होता था वो अब बच रहा है. पीएम आज के भगीरथ है.

पीएम मोदी की जनसभा में इस दौरान मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुरेश रावत, झाबर सिंह खर्रा, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जवाहर सिंह बेढ़म, हीरालाल नागर, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम मौजूद रहे. सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का मंच पर श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया. पीएम मोदी दादिया अस्थाई हेलीपैड से मंच तक ओपन जीप में पहुंचे.

Related Posts