BREAKING

मध्य प्रदेश

सीएम डॉ. यादव ने संत सियाराम बाबा के अंतिम दर्शन किए, बोले- प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति

मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | निमाड़ के निर्गुणी संत श्री सियाराम बाबा का 11 दिसंबर को सुबह  मां नर्मदा के किनारे स्थित ग्राम भट्टयान स्थित आश्रम में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भट्टयान आश्रम पहुंचकर कर सियाराम बाबा के चरणों में माथा टेका और बाबा की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद जी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बाबा का समाधि स्थल बनाया जाएगा, भट्टयान में नर्मदा नदी का घाट बनाया जाएगा और भट्टयान को पर्यटक स्थल के रूप विकसित किया जाएगा।

Related Posts