BREAKING

दिल्ली

अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, राहुल गांधी और रक्षा मंत्री के बीच बातचीत

दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी रहा और बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विरोध जताने के लिए संसद परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही संसद में एंट्री करने के लिए संसद परिसर पहुंचे तभी प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी राजनाथ सिंह के पास गए और उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट करने लगे।

इस दौरान राजनाथ सिंह राहुल गांधी को देखकर मुस्कराए और दोनों के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत हुई। वहां मौजूद कांग्रेस नेता, बीजेपी नेता और यहां तक की सिक्योरिटी भी हंसते नजर आए। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सदन के बाहर विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष के सदस्यों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सदन चले और अदानी मामले सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हो। राहुल गांधी ने अदानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है

Related Posts