BREAKING

उत्तर प्रदेश

मदरसा शिक्षक सम्मेलन आज, अल्पसंख्यक मंत्री ओपी राजभर होंगे शामिल, मदरसों की समस्याओं पर होगी चर्चा

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आज मदरसा शिक्षकों का एक बड़ा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में मदरसा शिक्षक सरकार से मिल रही सहूलियत पर चर्चा करेंगे तो वहीं अपनी समस्याओं से सरकार को रूबरू भी करवाएंगे। इस सम्मेलन में मदरसा से जुड़े अन्य लोग भी प्रतिभाग करेंगे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक मंत्री ओमप्रकाश राजभर, बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद भी शामिल होंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मदरसा शिक्षकों के मानदेय पर चर्चा होगी।

इसके अलावा राज्यकर्मियों की भांति उनको अन्य सुविधा मुहैया करवाने के प्रस्ताव मंत्री को दिए जा सकते है। सम्मेलन में यूपी के मदरसों से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए जाने की उम्मीद है।

Related Posts