BREAKING

उत्तर प्रदेश

यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 45 अरब 480 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा लिया वापस

वाराणसी ब्यूरो रिपोर्ट। नगर निगम लैंड बैंक का रिकार्ड बनाने में कामयाब रहा। पिछले तीन माह में निगम अपनी 458 बीघा यानी 9160 बिस्वा सरकारी भूमि पर कब्जा लेने में सफल रहा। कई स्थानों पर विरोध का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन पैमाइश कराते हुए पत्थर के पिलर व कटीले तार से जमीन को घेर दिया गया। बाजार दर औसत 50 लाख रुपये प्रति बिस्वा के हिसाब से इन संपत्तियों की कीमत करीब 45 अरब 480 करोड़ रुपये आंका जा रहा है। भू-माफियाओं के खिलाफ निगम का अभियान आगे भी जारी है।

इस क्रम में नगर निगम ने सोमवार को विरोध के बीच तिलमापुर में तीन बीघा व रुस्तमपुर में छह बिस्वा सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लिया। अब इन संपत्तियों का उपयोग वाणिज्यिक करने की रूपरेखा बनाई जा रही है। निगम कार्यकारिणी व सदन की मंजूरी के बाद ही योजना को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया गया है।

निगम नवशहरी क्षेत्रों के 84 गांवों में 79 गांवों में सर्वे करा चुका है। इन गांवों में करीब 1651 स्थलों पर 800 बीघा सरकारी जमीन चिह्नित की गई है। चिह्नित जमीनों की सूची संबंधित वार्ड के पार्षदों को भी उपलब्ध कराई गई है ताकि कोई त्रुटि होने पर पार्षद सूची को संशोधित करा सकें।

Related Posts