झांसी ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शादी के जश्न के बीच एक सड़क दुर्घटना की वजह से मातम छा गया. दूल्हे के दोस्तों की कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिस वजह ये हादसा हुआ.
हादसे के बाद अन्य बारातियों ने घायलों को कार से निकाला. एक्सीडेंट को देख बचाव के लिए स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम, सीओ सहित कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में मदद की और सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया.
इस बारात में दूल्हा राजेश के दोस्त सिलेरियो कार से आ रहे थे. तभी कार तेज रफ्तार होने के चलते सुगिरा गांव में पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें मऊरानीपुर निवासी 20 वर्षीय अंश पटेल पुत्र अनिल पटेल और घुटई गांव निवासी 28 वर्षीय बबलू पटेल की मौत हो गई.