अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट . 43वें रामायण मेला का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों ही इशारों में विपक्ष के साथ ही प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर भी तीखा हमला किया. रामायण मेले के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में जो काम 500 साल पहले बाबर के एक सिपेहसालार ने किया था, वही काम आज संभल और पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहा है. इन सबका डीएनए एक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी यहां पर समाज के ताने-बाने को भिन्न करने वाले लोग खड़े हैं. सामाजिक एकता को तोड़कर हम लोगों को आपस में बांटकर काटने और कटवाने का पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं. बांटने वाले वह लोग हैं, जिन्होंने दुनिया के तमाम देशों में प्रॉपर्टी खरीद कर रखी है. यहां संकट आएगा वहां भाग जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो संभल और बांग्लादेश में हो रहा है उन सबका डीएनए एक ही है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने समाज और भारत को जोड़ने का काम किया. अयोध्या प्रभु राम के प्रति भारत की श्रद्धा प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जिसमें भगवान राम और जानकी के प्रति श्रद्धा का भाव नहीं है, उसे कट्टर दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण मेला 1982 में प्रारंभ हुआ. उसके पहले राम मनोहर लोहिया ने देश के अलग-अलग भागों में रामायण मेला प्रारंभ कराया था. डॉ राम मनोहर लोहिया इसी अयोध्या जनपद और आज के अंबेडकर नगर में जन्मे थे. वे बहुत पढ़े लिखे थे, लेकिन मंदिर नहीं जाते थे. समाजवादी चिंतक थे. उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि जब तक भारत की आस्था तीन देवों राम, कृष्ण और महादेव बनी रहेगी तब तक देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.