प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने महाकुंभ 2025 में सुरक्षा और स्वच्छता के लिए प्रयागराज में 237.38 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण और शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रयागराज की वैश्विक छवि बनी है।
मुख्यमंत्री ने परेड मैदान में स्वच्छता और आग से बचाव से संबंधित उपकरणों का लोकार्पण किया। सीएम ने स्वच्छाग्रहियों एवं सफाई कर्मियों को किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा सफाई कर्मियों ने सराहनीय काम किया हैं, इसके लिए उनका सम्मान होना चाहिए। दुनियाभर में कुंभ की स्वच्छता की चर्चा हो रही है, संगम स्थल से लेकर नदियों और घाटों में सफाई कर्मियों की मेहनत दिख रही हैं। महाकुंभ के सफल आयोजन का खाका तैयार हो रहा है, 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 6 महास्नान होंगे।