BREAKING

महाराष्ट्र

ममता बनर्जी होंगी India Alliance की नेता! TMC ने कांग्रेस को अहंकार त्यागने की कही बात, अखिलेश का आया ये बयान…

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत से उत्साहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस अपना अहंकार त्याग दे और ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेता मान लें। उन्होंने महाराष्ट्र में चुनावी हार के लिए कांग्रेस की भी आलोचना की।

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के सहयोगी दल लगातार उस पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का नेता बनाने की मांग की है। वहीं टीएमसी की इस मांग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Related Posts