नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट । संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में कुछ देर तक ही कार्यवाही चली. हंगामे की वजह से कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. मंगलवार को संविधान दिवस की वजह से संसद सत्र की कार्यवाही नहीं चल पाई. दोनों सदनों में आज यानी बुधवार की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, जहां विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार ही रहने के आसार हैं. लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित है ही. उधर राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक यानी गुरुवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वजह है कि विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे थे. इसकी वजह से कार्यवाही नहीं हो पा रही थी. विपक्ष मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए हंगामा कर रहा है.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. दोनों सदनों में विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा जारी है. लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा चेयरमैन लगातार शांत रहने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके विपक्षी सांसद नहीं मान रहे हैं. वे लगातार हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष मणिपुर मामले पर हंगामा कर रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरना ने कहा कि प्रश्नकाल अहम समय है. इसे चलने दें.