BREAKING

उत्तर प्रदेश

मुरैना में फिर हुआ ब्लास्ट, 4 महिलाओं की मौत, 4 की हालत गंभीर

मुरैना ब्यूरो रिपोर्ट। शहर की राठोर कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के 3 मकान पूरी तरह धराशायी हो गए. इन घरों के अंदर सो रहे 6 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए, जिन्हें पुलिस और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू किया. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल धमाके कैसे हुए इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

आपको बता दें कि देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राठोर कॉलोनी में ये जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि कॉलोनी के ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों की नीद टूट गई, जिसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर दिखा, तो चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. वहीं जब धूल और धुआं कम हुआ तो खौफनाक मंजर सामने था. कॉलोनी में रहने वाले मुंशी राठौर, बासुदेव राठौर और राकेश राठौर के मकान पूरी तरह से धराशाही हो चुके थे. इसके साथ ही इनके पीछे वाले तीन मकान भी छतिग्रस्त हो गए.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल मलबे को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. अभी तक इस मलबे को हटाने के कार्रवाई जारी है.

Related Posts